• 22/09/2024

पानी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, पीलिया और टाइफाइड के मरीजों की बढ़ी संख्या.. सिस्टम पर उठ रहे सवाल

पानी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, पीलिया और टाइफाइड के मरीजों की बढ़ी संख्या.. सिस्टम पर उठ रहे सवाल

Follow us on Google News

रायपुर के लाभांडी में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बोर का गंदा पानी पीने से एक बार फिर कई लोग पीलिया और टाइफाइट की चपेट में आ गए। जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। एक बच्ची का इलाज रायपुर के सबसे बड़े निजी अस्पताल में चल रहा है।

इस इलाके में करीब 8 लोग पीलिया और टाइफाइड की चपेट में हैं। इसके साथ ही ये अकड़े बढ़ने की संभावना बनी हुई है, क्योंकि आज भी जो जांच सैंपल भेजे गए हैं, उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। बता दें की क्षेत्र के लोग बोरवेल के पानी पर ही पूरी तरह से निर्भर हैं, क्योंकि लाभांडी और फुंडहर दोनों पानी टंकियां अधूरी है।

ऐसे में यहां मेन राइजिंग लाइन तक बिछी है, इसलिए बोर का गंदा पानी पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां गटर के चेंबर का पानी भी बाहर परिसर में फैला हुआ है। बहुत गंदगी फैली हुई है। पानी की एटीएम मशीन लगाई गई थी। जिसका फिल्टर खराब होने से लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।