• 09/11/2024

आयकर विभाग की झारखंड चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, CM के निजी सलाहकार के ठिकानों सहित 9 स्थानों पर छापेमारी

आयकर विभाग की झारखंड चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, CM के निजी सलाहकार के ठिकानों सहित 9 स्थानों पर छापेमारी

Follow us on Google News

झारखंड में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के लिए मह  ही दिन शेष है। चुनावी गहमा-गहमी के बीच आयकर विभाग ने सीएम हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। इसके साथ ही रांची और जमशेदपुर सहित 9 जगहोंं पर छापेमारी की जा रही है। चुनाव से ठीक पहले आयकर विभाग की इस कार्रवाई से झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस सहित अन्य सहयोगी दलों में हड़कंप मच गया है।

सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की यह कार्रवाई राज्य में शराब के अवैध कारोबार और खनन को लेकर ईडी और सीबीआई की जांच से जुड़ी हुई है। इससे पहले इसी साल 31 जनवरी को ईडी ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। पांच महीने बाद झारखंड हाईकोर्ट ने जून के महीने में हेमंत सोरेन को जमानत दी थी।

झारखंड में कब होगा मतदान?

झारखंड में 81 विधानसभा सीटों के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान किया जाएगा। वोटों की गिनती 24 नवंबर को की जाएगी। साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 30, बीजेपी ने 25 और कांग्रेस ने 16 सीटें जीती थी। वहीं साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 37, झामुमो ने 19 और कांग्रेस ने 6 सीटें जीती थी।