• 28/11/2024

श्रद्धा वाल्कर जैसा हत्याकांड, रेप के बाद की लिव-इन पार्टनर की हत्या, 40-50 टुकड़े कर जानवरों के खाने के लिए फेंका

श्रद्धा वाल्कर जैसा हत्याकांड, रेप के बाद की लिव-इन पार्टनर की हत्या, 40-50 टुकड़े कर जानवरों के खाने के लिए फेंका

Follow us on Google News

झारखंड में दिल्ली की श्रद्धा वाल्कर जैसा हत्याकांड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां लिव-इन पार्टनर रह चुकी प्रेमिका के साथ रेप करने के बाद बॉयफ्रेंड ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर उसके शव के 40-50  टुकड़े कर जानवरों के खाने के लिए जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम नरेश भेंगरा है। आरोपी पेशे से कसाई है, मीट-मटन काटने का काम करता है। प्रेमिका की पहचान गांगी कुमारी के रूप में हुई है। गांगी और नरेश दोनों ही खूंटी के रहने वाले थे। दोनों तमिलनाडु में लिव-इन में रहने लगे। इसी बीच कुछ दिन पहले नरेश झारखंड वापस आया और उसने यहां दूसरी लड़की से शादी कर ली। उसने इसकी भनक लिव-इन में रह रही प्रेमिका को बिल्कुल लगने नहीं दी। शादी के बाद वह फिर से गांगी के पास जाकर रहने लगा।

हत्या करने से पहले किया रेप

गांगी वापस खूंटी जाकर अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी। लेकिन नरेश इसके लिए तैयार नहीं था। प्रेमिका के जिद करने पर वह 8 नवंबर को अपने साथ लेकर रांची पहुंचा। अपने गांव खूंटी के पास ले जाकर उसे एक स्थान में इंतजार करने के लिए कहा और फिर धारदार हथियार लेकर वापस लौटा। जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया और फिर दुपट्टे से प्रेमिका का गला घोंटकर हत्या कर दिया। फिर उसने शव के 40-50 टुकड़े कर फेंक दिया और अपनी पत्नी के पास चला गया।

बॉडी पार्ट लेकर घूम रहा था कुत्ता

24 नवंबर को एक कुत्ते के जबड़े में फंसे इंसानी हाथ को देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सर्च किया तो वहां उसे एक बैग में युवती के कपड़े और उसका आधार कार्ड  मिला। पुलिस लड़की के घर पहुंची तो उसकी मां ने बताया कि ट्रेन में सवार होने के बाद बेटी ने फोन किया था कि वह वापस लौट रही है और खूंटी में अपने प्रेमी नरेश के साथ ही रहेगी। मां ने नरेश पर हत्या का शक जताया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें पूरे मामले का खुलासा हुआ।