- 16/10/2022
JIO ने दिया जोर का झटका, बंद किए एक साथ 12 रिचार्ज प्लान्स
5G लॉन्चिंग से पहले रिलायंस जियो ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। जियो ने 4G प्री-पेड के 12 प्लान एक साथ बंद कर दिया है। एक साथ इतने सारे प्लान्स को बंद करने की JIO ने कोई वजह नहीं बताई है। बंद किए गए इन सारे प्लान्स में एक चीज कॉमन है, सभी प्लान OTT के साथ आते थे। इन सभी के साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता था।
JIO ने 151, 65, 555 , 659 रुपये के प्लान बंद किए हैं। इसके अलावा 333, 499, 583, 601, 783, 799, 1,066, 2,999 और 3,119 रुपये के प्लान को भी बंद कर दिया है इन प्लान के साथ ग्राहकों को 1 साल तक Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता था।
16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है। जो कि Disney+ Hotstar में ही देखने को मिलेगा। ऐसे में ग्राहकों को अब इन OTT प्लेटफॉर्म्स के सब्स्क्रिप्शन खरीदना पड़ेगा। हालांकि दो प्लान अभी चालू हैं JIO के 1499 और 4199 में Disney+ Hotstar premium का स्ब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा। पहले प्लान की वैधता 84 दिन और दूसरे की 1 साल है।
इसे भी पढ़ें : पुराने प्रेमी से तंग आकर टीवी एक्ट्रेस वैशाली ने की आत्महत्या? पुलिस का आया बयान, जानिए क्या कहा