- 10/07/2024
5 लाख उल्लुओं की हत्या का सरकारी फरमान, जानें बाइडेन शासन की इस बेरहमी की क्या है वजह
अमेरिका की बाइडेन सरकार ने ‘बॉर्ड’ उल्लुओं को मारने का आदेश जारी किया है। आदेश के तहत देश में 100-200 या हजार-दो हजार नहीं बल्कि 5 लाख ‘बॉर्ड’ उल्लुओं की हत्या की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह फरमान स्पॉटेड उल्लुओं को बचाने के लिए जारी किया गया है। वन्यजीव अधिकारियों के मुताबिक बॉर्ड उल्लू जो कि स्पॉटेड उल्लू के लिए खतरा बन गए हैं।
अमेरिकी वन्यजीव अधिकारियों ने बॉर्ड उल्लू मारने के लिए पश्चिमी तट के घने जंगलों में पेशेवर शिकारियों को तैनात किया है। जो कि चुन-चुन कर इन उल्लुओं को मौत के घाट उतारेंगे। ओरेगॉन, वाशिंगटन और कैलिफोर्निया में चित्तीदार उल्लुओं की संख्या कम हो रही है। वन्यजीव विभाग इन इलाकों में इनकी आबादी बढ़ाना चाह रहा है।
बताया जा रहा है कि ये उल्लू आकार में बड़े होते हैं और मूल रुप से पूर्वी अमेरिका के हैं। लेकिन इन्होंने पश्चिमी तट पर रहने वाले स्पॉटेड उल्लुओं जो कि छोटे होते हैं उनके संसाधनों पर कब्जा जमा लिया है। छोटे उल्लू इन बड़े उल्लू से लड़ पाने में सक्षम नहीं हैं।
जिन बॉर्ड उल्लुओं को मारने का आदेश जारी हुआ है वो छोटे उल्लुओं को मार रहे हैं। जिसकी वजह से चित्तीदार उल्लू विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गए हैं। अधिकारियों का कहना है जंगलों को संरक्षित करने के बावजूद छोटे उल्लुओं की प्रजाति खतरे में है। ऐसे में छोटे उल्लुओं को बचाने के लिए बड़े उल्लुओं को मारना ही पड़ेगा। यही एक तरीका स्पॉटेड उल्लुओं को बचाने का बचा है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो स्पॉटेड उल्लुओं की प्रजाति आने वाले समय में समाप्त हो जाएगी।
अमेरिकी सरकार के इस फैसले से वन्यजीव प्रेमियों में नाराजगी है। उनका कहना है कि एक पक्षी को बचाने के लिए दूसरे पक्षी को मारने का फैसला सही नहीं है। उन्होंने सरकार के फैसले का विरोध किया है।