• 17/06/2024

Live Update: जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 15, रेलवे ने मुआवजे का किया ऐलान, कांग्रेस ने रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा, तस्वीरों में देखें हादसा

Live Update: जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 15, रेलवे ने मुआवजे का किया ऐलान, कांग्रेस ने रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा, तस्वीरों में देखें हादसा

Follow us on Google News

पश्चिम बंगाल के रंगापानी स्टेशन के पास हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। वहीं इस हादसे में 60 लोग घायल हुए हैं। उधर रेलवे ने मुआवजे का ऐलान किया है। हादसे में अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और गंभीर रुप से घायलों को 2.5 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपयेे देने का ऐलान किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है।

आपको बता दें न्यू जलाईगुड़ी से सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद रेलवे द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। घायलों को इलाजे के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस जिस ट्रैक पर खड़ी थी, सिग्नल को नजरअंदाज करते हुए उसी ट्रैक पर मालगाड़ी भी आ गई। मामले में रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

रेलमंत्री इस्तीफा दें

हादसे के बाद कांग्रेस ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफा मांगा है। राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि हादसे बताते हैं कि रेलवे की सुरक्षा पर सरकार का ध्यान नहीं है, नैतिकता के आधार पर रेल मंत्री इस्तीफा दें।