- 02/07/2022
NIA की कस्टडी में कन्हैयालाल के हत्यारे, कोर्ट के बाहर भीड़ ने की जमकर पिटाई
उदयपुर। कन्हैयालाल हत्याकांड के चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के दौरान पब्लिक ने जमकर पिटाई की। घटना चारों आरोपियों को NIA की कोर्ट में पेश किए जाने के बाद की है। बताया जा रहा है कि कोर्ट में पेश करने के बाद जब चारों आरोपियों को बाहर ले जाया जा रहा था उसी दौरान भीड़ ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान पुलिस को आरोपियों को भीड़ से बचाने के लिए काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा। जैसे-तैसे आरोपियों को भीड़ से बचाते हुए पुलिस वैन में बैठाकर जेल के लिए रवाना किया गया। इससे पहले चारों आरोपियों को NIA कोर्ट में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने आरोपी मोहम्मद रियाज, मोहम्मद गौस, मोहसिन और आरिफ को 12 जुलाई तक के लिए NIA की कस्टडी में भेज दिया है।
आपको बता दें राजस्थान के उदयपुर में दर्जी का व्यवसाय करने वाले कन्हैया लाल तेली ने बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट किया था। जिसके बाद उनकी दुकान पहुंचे मोहम्मद गौस और रियाज ने चाकू से गला काटकर उनकी हत्या कर दी। इस दौरान एक आरोपी ने मोबाइल से इस हत्याकांड का एक वीडियो बना लिया। हत्या करने के बाद आरोपियों ने एक और वीडियो बनाया था जिसमें हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने पीएम मोदी तक को धमकी दी थी। जिसके बाद हत्यारों ने दोनों वीडियो को सोशल मीडया में अपलोड कर दिया था। घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। घटना की वजह से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।
मामले के अंतर्राष्ट्रीय लिंक मिलते ही गृहमंत्रालय ने जांच का जिम्मा NIA को सौंप दिया था। एनआईए ने शनिवार को चारों आरोपियों को हिरासत में लिया था। आज सभी आरोपियों को NIA कोर्ट में पेश किया गया।
इसे भी पढ़ें : अमरावती में भी व्यापारी की गला काटकर हत्या, नुपूर शर्मा का किया था समर्थन, जांच के लिए पहुंची NIA की टीम