• 20/09/2024

Big Breaking: कवर्धा कांड में सरकार का बड़ा ऐक्शन, हटाए गए एसपी और कलेक्टर, इन्हें सौंपी गई कमान

Big Breaking: कवर्धा कांड में सरकार का बड़ा ऐक्शन, हटाए गए एसपी और कलेक्टर, इन्हें सौंपी गई कमान

Follow us on Google News

कवर्धा कांड को लेकर कांग्रेस के छत्तीसगढ़ बंद से पहले साय सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने कवर्धा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव और कलेक्टर जन्मेजय महोबे को हटा दिया है। सरकार ने IAS अफसर गोपाल वर्मा को कवर्धा का नया कलेक्टर की जिम्मेदारी दी है। वहीं IPS राजेश अग्रवाल को अभिषेक पल्लव के स्थान पर जिला पुलिस की कमान सौंपी है।

इससे पहले लाहारीडीह की घटना को लेकर देर शाम पुलिस विभाग ने रेंगाखार थाना प्रभारी, एसआई महामंगलम, एसआई अंकिता समेत 23 पुलिसकर्मिसों को लाइन अटैच किया गया है। जबकि DSP संजय ध्रुव को हटाकर उनके स्थान पर कृष्णा चंद्राकर को कमान सौंपी गई है।

क्या है मामला ?

आपको बता दें कवर्धा जिले के लोहारडीह में 14 सितंबर की रात शिव प्रसाद साहू की पेड़ में लटकती लाश मिली थी। हत्या के शक में आक्रोशित ग्रामीणों ने पड़ोस में रहने वाले रघुनाथ साहू के घर पर आग लगा दी। जिससे रघुनाथ साहू की जिंदा जलने से मौत हो गई।

इस मामले में पुलिस ने 160 लोगों को आरोपी बनाया। वहीं गांव की 33 महिलाओं सहित 69 ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया। इन आरोपियों में एक आरोपी प्रशांंत साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में जेल में मौत हो गई। मृतक प्रशांत साहू के पूरे शरीर पर मारपीट और चोट के निशान है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस मारपीट की वजह से प्रशांत साहू की मौत हुई है।

मां को नग्न कर पीटा

प्रशांत साहू के अंतिम संस्कार में जेल से मां और भाई भी पहुंचे। इस दौरान प्रशांत की मां ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मेरा कपड़ा उतारकर मुझे भी खूब मारा।