- 26/02/2025
केजरीवाल का राज्यसभा जाना तय! विधानसभा उपचुनाव में सांसद को बनाया उम्मीदवार


दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा जाने की अटकलें तेज हो गई है। पंजाब से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को आम आदमी पार्टी ने लुधियाना वेस्ट विधानसभा उपचुनाव में उतारा है। इधर नई दिल्ली सीट से केजरीवाल विधानसभा चुनाव हार गए हैं।
केजरीवाल के चुनाव हारने बाद से ही अटकलों ने जोर पकड़ लिया था कि वे राज्यसभा जा सकते हैं। जिससे आप बीजेपी का पूरी आक्रामकता के साथ मुकाबला कर सकेगी। केजरीवाल राज्यसभा में बीजेपी को घेर सकते हैं।
हालांकि अरविंद केजरीवाल राज्यसभा जाएंगे या नहीं, इसे लेकर आप का अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। आपको बता दें लुधियाना वेस्ट से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी का जनवरी में निधन हो गया था। जिसके बाद से यह सीट खाली है।