• 10/03/2024

राहुल गांधी को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान, कांग्रेस की बर्बादी के लिए ठहराया जिम्मेदार

राहुल गांधी को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान, कांग्रेस की बर्बादी के लिए ठहराया जिम्मेदार

Follow us on Google News

संभल: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि- कांग्रेस की ​बर्बादी के लिए राहुल गांधी जिम्मेदार हैं. अब प्रियंका गांधी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहीं हैं. जबकि वो कांग्रेस की सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं. कांग्रेस में कमलनाथ की तौहीन हो रही है. उनकी जो दुर्गति हो रही है उन्हें पार्टी छोड़ देनी चाहिए.

हाल ही में कांग्रेस से निष्काषित हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पार्टी पर जमकर निशाना साधा है..उन्होंने कहा कि- कांग्रेस एक डूबता जहाज है और डूबते जहाज पर कौन रुकना चाहेगा. जिसके कैप्टन राहुल गांधी हों, उस जहाज में कोई नहीं रुकना चाहेगा. यही वजह है कि लोग छलांग लगाकर भाग रहे हैं, जितने सीनियर नेता हैं सबका दम घुट रहा है. राहुल गांधी जी के नौकर उनका अपमान कर रहे हैं. कांग्रेस बड़े बड़े नेताओं की पार्टी रही है. लेकिन अब कांग्रेस को नौकर चला रहे हैं. वो नौकर बड़े नेताओं की बेइज्जती करते हैं

प्रमोद कृष्णम ने कहा कि- मायावती ने देश का मूड भांप लिया है. सारे चोरों ने मिलकर जो ठगबंधन बनाया है, वो एकदूसरे की पीठ में ही छुरा भोंक रहे हैं. देश की जनता मोदी के साथ है. तीसरी बार भी पीएम नरेंद्र मोदी ही बनेगा. कृष्णम ने कहा कांग्रेस में कमलनाथ जी की तौहीन बहुत हो रही है. उनको भी बेइज्जत किया जा रहा है, बहुत सीनियर लीडर हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन जो दुर्गति हो रही है उन्हें छोड़ देना चाहिए

प्रमोद कृष्णम का कहना है कि अगर मोदी पीएम न होते पश्चिम बंगाल बांग्लादेश बन गया होता. भारत का सौभाग्य है कि मोदी देश के पीएम हैं. पश्चिम बंगाल की जनता टीएमसी से दुखी है. 2024 में प्रचंड मतों से मोदी का समर्थन होगा. राम विरोधियों के साथ कोई रहना नहीं चाहता. राम द्रोहियों के साथ रहकर कोई नर्क नहीं जाना चाहता.