• 20/03/2023

खालिस्तान समर्थकों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग से उतारा तिरंगा, दिल्ली में ब्रिटिश राजनयिक तलब

खालिस्तान समर्थकों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग से उतारा तिरंगा, दिल्ली में ब्रिटिश राजनयिक तलब

Follow us on Google News

भारत में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल और उसके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। जिसके विरोध में ब्रिटेन की राजधानी लंदन में रविवार को खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय हाई कमीशन (Indian High Commission) में तोड़फोड़ की। इसके साथ ही हाई कमीशन की बिल्डिंग में लगा तिरंगा उतारकर खालिस्तान का झंडा लगा दिया। भारत ने इस घटना के खिलाफ दिल्ली में ब्रिटिश हाई कमीशन के उच्च अधिकारियों को तलब किया और अपनी सख्त नाराजगी दिखाई। विदेश मंत्रालय के विरोध के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की खबर है।

विदेश मंत्रालय ने बेहत तल्ख लहजे में ब्रिटेन के राजनयिकों से घटना पर जवाब मांगा। ब्रिटिश राजनयिकों से पूछा गया कि  हाई कमीशन के बाहर पर्याप्त सुरक्षा क्यों नहीं लगाई गई? सिक्योरिटी की कमी के चलते ही खालिस्तानी अंदर घुस पाए। ब्रिटेन में भारतीय डिप्लोमैट्स और एंबेसी की सुरक्षा को लेकर ब्रिटिश सरकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। यह सीधे तौर पर वियना कन्वेंशन के नियमों का उल्लंघन है। हमें उम्मीद है कि इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। और ऐसे इंतजाम किए जाएंगे कि फिर दुबारा ऐसी घटना न हो।

इस बीच भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने ट्वीट करके अलगाववादियों की हरकत की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि, ”मैं लंदन में भारतीय हाई कमीशन में लोगों के खिलाफ परिसर में आज किए गए शर्मनाक कृत्य की निंदा करता हूं. यह पूरी तरह अस्वीकार्य है।”

आपको बता दें खालिस्तान समर्थक औऱ अजनाला थाना पर हमले का मुख्य आरोपी अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस 3 दिन से अभियान चला रही है। अमृतपाल अभी फरार है लेकिन पुलिस ने उसके 114 समर्थकों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Also Read: लॉरेंस बिश्नोई के बाद अब सलमान खान को इस गैंग्स्टर ने भी दी धमकी, ईमेल कर कहा- टाइम रहते…