• 19/03/2023

लॉरेंस बिश्नोई के बाद अब सलमान खान को इस गैंग्स्टर ने भी दी धमकी, ईमेल कर कहा- टाइम रहते…

लॉरेंस बिश्नोई के बाद अब सलमान खान को इस गैंग्स्टर ने भी दी धमकी, ईमेल कर कहा- टाइम रहते…

Follow us on Google News

जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बाद सलमान खान को अब कनाडियन गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने धमकी दी है। गोल्डी बराड़ के साथी ने सलमान खान को धमकी भरा ईमेल भेजा है। मेल में कहा गया है कि गोल्डी बराड़ अभिनेता से बात करना चाहता है। मामले में सलमान खान के मैनेजर की तरफ से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और मेल भेजने वाले शख्स रोहित गर्ग के खिलाफ शनिवार देर रात मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि ये तीनों सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। शिकायत के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Also Read: 19 साल की लड़की ने 15 साल के लड़के से किया रेप, कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा

बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर रोहित गर्ग नाम के एक शख्स के मेल आईडी से सलमान खान की टीम के एक सदस्य को मेल भेजा गया। पुलिस में की गई शिकायत के मुताबिक मेल मे कहा गया है कि गोल्डी भाई (बराड़) अपने बॉस से मिलना चाहते हैं। इसके साथ ही मेल में कहा गया है कि उसे उम्मीद है कि सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई का वह इंटरव्यू देखा होगा। इस मामले को बंद कराने के लिए सलमान खान, गोल्डी बराड़ से बात कर सकते हैं। मेल में धमकी देते हुए आगे कहा गया है कि अभी टाइम रहते बता दिया है, अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।

Also Read: अमृतपाल का ISI से कनेक्शन, पाकिस्तान से होती थी फंडिंग, पंजाब पुलिस का दावा 

आपको बता दें पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई जेल में बंद है। बिश्नोई ने जेल के अंदर से ही एबीपी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अगर सलमान खान माफी मांग लें तो बात खत्म हो जाएगी। बिश्नोई ने कहा था कि सलमान को बीकानेर के मंदिर जाकर माफी मांगनी चाहिए। बिश्नोई ने आगे कहा था कि उसकी जिंदगी का मकसद सलमान को मारना है।

सलमान खान को इसलिए मारना चाहता है

गौरतलब है कि सलमान खान ने साल 1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार किया था। जिसकी वजह से बिश्नोई समाज सलमान खान से नाराज है।

Also Read: IMD Alert: चार दिनों तक होगी बारिश, इन राज्यों में गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने बताई तारीख