• 15/05/2024

खदान के भीतर लिफ्ट की चेन टूटी, 1875 फीट की गहराई में फंसे जांच अधिकारी…

खदान के भीतर लिफ्ट की चेन टूटी, 1875 फीट की गहराई में फंसे जांच अधिकारी…

Follow us on Google News

राजस्थान के झुंझुनूं में खदान की लिफ्ट टूटने से बड़ा हादसा हो गया। कोलिहान खदान में 15 लोग फंस गए।लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। जानकारी के मुताबिक कुछ अधिकारी खदान की जांच करने के लिए लिफ्ट से खदान में उतर रहे थे। उस दौरान लोहे से जुड़ी लिफ्ट की चैन टूट गई और लिफ्ट गहरे खदान में जा गिरी।

हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि लिफ्ट की चैन कितनी ऊंचाई से टूटीइस हादसे में कोलकाता की विजिलेंस टीम व खेतड़ी कॉपर कॉर्पोरेशन के अधिकारी सहित 15 लोग खदान में फंस गए थे। जिन्हें बाहर निकालने के लिए 12 घंटे से रेस्क्यू चल रहा है।

लोहे का रस्सा टूटने के कारण हुआ हादसा

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में मंगलवार देर रात लिफ्ट का लोहे का रस्सा टूट गया। इससे लिफ्ट धमाके के साथ नीचे गिर गई। घटना जमीन से लगभग 1875 फीट नीचे बताई जा रही है। लिफ्ट में 15 अधिकारी व कर्मचारी सवार थे, जो खदान में फंस गए थे। इनमें अधिकांश अधिकारी हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के मुख्यालय कोलकाता से आए थे। ये अधिकारी विजिलेंस टीम में शामिल थे। इस हादसे के बाद देर रात से एसडीआरएफ की टीम अधिकारी-कर्मचारियों को बचाने के प्रयास में जुटी हुई है।