• 10/10/2022

ED-CBI पर बरसे लालू प्रसाद यादव, कहा- छापा मारने वाले को छाप देंगे हम लोग

ED-CBI पर बरसे लालू प्रसाद यादव, कहा- छापा मारने वाले को छाप देंगे हम लोग

दिल्ली में आयोजित आरजेडी के राष्ट्रीय अधिवेशन के बीच लालू प्रसाद यादव (Lalu yadav) ने बीजेपी (BJP) पर बड़ा निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी और जांच एजेंसियों को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला है.

लालू प्रसाद ने कहा कि हम लोग जनता के लिए कार्य कर रहे हैं. ने कहा कि जब भी कोई काम करना शुरू करते हैं तब CBI का फरमान आ जाता है.

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जब जब हम लोग उठते हैं. कुछ भी कार्य करते हैं तब ई लोग ED और CBI छापा करने आ जाते हैं.

लालू प्रसाद ने तंज कसते हुए कहा कि छापा छापा मारो… छापा से हम लोग डरने वाले हैं क्या.? छापा… छापा मरेंगे…उन्होंने कहा, आपको छाप देंगे हम लोग.

गौरतलब है कि RJD के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लालू प्रसाद यादव को फिर से राजद (RJD) का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया गया. लालू प्रसाद यादव लगातार 12वीं बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं.