• 01/06/2022

राहुल को फिर अध्यक्ष बनाने उठी मांग, कांग्रेस के नवसंकल्प शिविर में प्रस्ताव पारित

राहुल को फिर अध्यक्ष बनाने उठी मांग, कांग्रेस के नवसंकल्प शिविर में प्रस्ताव पारित

Follow us on Google News

रायपुर। राहुल गांधी को एक बार फिर से कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठने लगी है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवसंकल्प शिविर में इसे लेकर एक प्रस्ताव पारित हुआ है। संगठन महामंत्री अमरजीत चावला ने शिविर में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पेश किया। जिसका शिविर में मौजूद सभी लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन किया।

इसे भी पढ़ें : ED ने सोनिया और राहुल को भेजा नोटिस, 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया

यह पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी को कांग्रेस का दुबारा अध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठी हो। पिछले कई महीनों से उनकी ताजपोशी की मांग उठती रही है। आपको बता दें आम चुनावों में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

इसे भी पढ़ें : मिशन 2023 के लिए कांग्रेस का यह है 50-50 फार्मूला, नवसंकल्प शिविर में मंथन जारी

गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में कांग्रेस ने दो दिवसीय नव संकल्प शिविर का आयोजन किया है। शिविर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिवद्वय डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, पीसीसी के सभी पदाधिकारी, विधायक, सांसद, जिला अध्यक्ष शामिल हुए। जिसमें उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए निर्णयों को छत्तीसगढ़ में लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है।

इसे भी पढ़ें : बड़ी कार्रवाई : 50 लाख के हीरों के साथ 2 गिरफ्तार, तस्करी कर ले जा रहे थे ओडिशा

इसे भी पढ़ें : अयोध्या : राम मंदिर के गर्भगृह की CM योगी ने रखी पहली शिला, कहा- 500 साल की तड़पन होगी दूर

 

सबसे पहले और सटीक खबरों के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुडें, नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें 👇🏻

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/KAO8yRWOQ8wL2PWiLlhpic