• 31/07/2024

UPSC स्टूडेंट की बढ़ी मुश्किलें, Rau’s कोचिंग हादसे के बाद कोचिंग सेंटरों की फीस हुई दोगुनी

UPSC स्टूडेंट की बढ़ी मुश्किलें, Rau’s कोचिंग हादसे के बाद कोचिंग सेंटरों की फीस हुई दोगुनी

Follow us on Google News

IAS स्टडी सर्किल कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के बाद डूबने से हुई तीन अभ्यर्थियों की मौत के बाद नगर निगम ने बेसमेंट में चल रही 21 से ज्यादा कोचिंग सेंटरों की लाइब्रेरी को सील कर दिया है। इसके बाद UPSC के छात्रों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

छात्रों का कहना है कि बेसमेंट में चल रहीं लाइब्रेरियों के खिलाफ एमसीडी की कार्रवाई के बाद लाइसेंस प्राप्त पुस्तकालयों ने अपनी फीस दोगुनी कर दी है।इन लाइब्रेरी के सील होने के बाद UPSC के अभ्यर्थियों की लाइब्रेरी के माध्यम से होने वाली तैयारी बंद हो गई। ऐसे में 20 सितंबर से होने वाली उनकी यूपीएससी मुख्य परीक्षा की तैयारी को लेकर वे चिंतित हैं।

UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों का कहना है कि बेसमेंट में चल रहीं लाइब्रेरियों के खिलाफ MCD की कार्रवाई के बाद लाइसेंस प्राप्त पुस्तकालयों ने अपनी फीस दोगुनी कर दी है। इन लाइब्रेरी के सील होने के बाद यूपीएससी के अभ्यर्थियों की लाइब्रेरी के माध्यम से होने वाली तैयारी पूरे तरीके से ठप हो गई।