- 05/06/2024
वायनाड या रायबरेली.. कौन सी सीट छोड़ेंगे? बताया राहुल गांधी ने
लोकसभा चुुनाव 2024 में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दोनों लोकसभा सीट वायनाड और रायबरेली से जीत हासिल की है। राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से सीपीआई के प्रत्याशी एनी राजा को 3.64 लाख वोटों से हराया। वहीं रायबरेली सीट उन्होंने 4 लाख से ज्यादा के वोटों के अंतर से जीत ली है।
रायबरेली और वायनाड सीट से जीतने के बाद उन्हें अब दोनों में से एक सीट छोड़ना पड़ेगा। मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उनसे यह सवाल पूछा गया। लेकिन बाद में उन्होंने एक वीडियो जारी कर इसका जवाब दिया।
राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर कहा कि बेशुमार मोहब्बत देने के लिए वायनाड और रायबरेली की जनता का बहुत बहुत धन्यवाद। दोनों लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपनी भावना व्यक्त करते हुए उन्होंने आगे कहा कि अगर मेरे बस में होता, तो मैं दोनों ही जगह का सांसद बने रहना पसंद करता।
बेशुमार मोहब्बत देने के लिए वायनाड और रायबरेली की जनता का बहुत बहुत धन्यवाद।
अगर मेरे बस में होता, तो मैं दोनों ही जगह का सांसद बने रहना पसंद करता। pic.twitter.com/Hke2ecdGki
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 4, 2024