• 04/06/2024

BJP का संदेशखाली का दांव पड़ा उलटा! बंगाल में दीदी ने किया खेला

BJP का संदेशखाली का दांव पड़ा उलटा! बंगाल में दीदी ने किया खेला

बीजेपी का संदेशखाली के रथ पर सवार होकर पश्चिम बंगाल को फतह करने के सपने को बड़ा झटका लगा है। बंगाल में दीदी एक बार फिर सूबे में बीजेपी की उम्मीदों पर पानी फेरती नजर आ रही हैं। तृणमूल कांग्रेस 32 सीटों पर आगे है। वहीं बीजेपी 9 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि 1 सीट पर कांग्रेस आगे है।

बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र का संदेशखाली में महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न के मामले ने पश्चिम बंगाल के साथ ही देश भर की राजनीति को गरमा दिया था। बीजेपी महिलाओं की अस्मिता को हथियार बनाते हुए संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्रा को टिकट देकर बंगाल में बड़ा उलटफेर करने की रणनीति बनाई।

लेकिन चुनावों के बीच आए स्टिंग ऑपरेशन ने संदेशखाली के पूरे मामले को ही फर्जी बता दिया। संदेशखाली 2 ब्लॉक के बीजेपी ‘मंडल अध्यक्ष’ गंगाधर कयाल ने स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में स्वीकार किया था कि बलात्कार सहित विभिन्न आरोप योजना के अनुसार लगाए गए थे।

जिसके बाद ममता बनर्जी सहित पूरी टीएमसी बीजेपी पर हमलावर हो गई थी। आखिरकार संदेशखाली का बीजेपी का दांव पूरी तरह से उलटा पड़ गया।