• 15/10/2023

ED अफसर बनकर मारा छापा, लूट लिए 3.20 करोड़ रुपये

ED अफसर बनकर मारा छापा, लूट लिए 3.20 करोड़ रुपये

Follow us on Google News

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। ईडी के इसी खौफ का फायदा उठाते हुए देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। ईडी का अफसर बनकर बदमाशों ने बाबा हरिदास नगर में 3.20 करोड़ रुपये लूटकर रफू चक्कर हो गए।

नजफगढ़ में रहने वाले एक व्यक्ति ने गालिब पुर गांव में स्थित अपनी ढाई एकड़ की जमीन का सौदा 4.70 करोड़ में किया था। एक महीना पहले उसे 3.20 करोड़ रुपये कैश और बाकी के 47 लाख और 69 लाख रुपये का चेक से भुगतान हुआ था। नगद प्राप्त हुई सारी रकम उसने अपने घर पर रखी थी।

पीड़ित के मुताबिक शुक्रवार रात को वह अंडाखाने गया था। इसी दौरान दो कार में 5 से 6 लोग उसके पास आए और खुद को ईडी का अफसर बताया। उन लोगों ने उसे जबरन कार में बैठा लिया। वे लोग उसे मित्राऊं एवं सुरखपुर इलाके में तकरीबन दो घंटे तक घूमाते रहे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित को धमकाया। उन्होंने पीड़ित को धमकाया और उसके घर ले गए।

पीड़ित को घर ले जाकर आरोपियों ने कहा कि उसके पास अवैध रकम है जिसे वे जब्त करने आए हैं। जिसके बदमाशों ने बेड के अंदर रखे 3.20 करोड़ रुपये निकाल लिए। इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित और उसकी मां का फोन भी अपने पास रख लिया। इसके बाद आरोपी उसे मिताऊ गांव के पेट्रोल पंप पर छोड़ दिया।
पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने नरेला इलाके में कार को रोका और 70 लाख रुपये बरामद कर लिए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि फौजी नाम के शख्स ने 4-5 लड़कों को लाने के लिए कहा था। लूट के बाद सभी ने रकम का आपस में बंटवारा कर लिया।