• 08/03/2024

LPG सस्ता: गृहणियों को चुनावी राहत, PM मोदी ने गैस सिलेंडर के दाम में कटौती का किया ऐलान, जानें कीमत

LPG सस्ता: गृहणियों को चुनावी राहत,  PM मोदी ने गैस सिलेंडर के दाम में कटौती का किया ऐलान, जानें कीमत

Follow us on Google News

महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए लोकसभा चुनाव से पहले थोड़ी सी राहत भरी खबर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला दिवस के मौके पर रसोई गैस सिलेंडर में 100 रुपये छूट देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी।

प्रधानमंत्री ने कहा, “महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।”

इसे भी पढ़ें: Mahashivratri 2024: कैसे करें शिव को प्रसन्न…जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त 

इसके साथ ही पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामानएं देते हुए कहा, “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं! हम अपनी नारी शक्ति की ताकत, साहस और लचीलेपन को सलाम करते हैं और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हैं। हमारी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में पहल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पिछले दशक में हमारी उपलब्धियों में भी परिलक्षित होता है।”

आपके शहर में ये होंगे दाम

घरेलू गैस सिलेंडर में 100 रुपये कटौती के बाद अब दिल्ली में LPG 803 रुपये में मिलेगी। मुंबई में इस कटौती के बाद अब रसोई गैस 802.50 पैसे हो जाएगी। वहीं कोलकाता में LPG 1000 रुपए में मिल रहा है लेकिन अब यहां 900 रुपये और चेन्नई में 818.50 में मिलेगा।

वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, दुर्ग-भिलाई में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 975 रुपये में मिल रहा है। अब प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद यहां रसोई गैस की कीमत 875 रुपये हो जाएगी।