- 30/08/2022
UP में तेजी से फैल रहा लंपी वायरस, 21 जिलों में मिले 12 हजार से अधिक मामले


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लंपी वायरस अब जमकर कहर बरपा रहा है. इसका खतरा जानवरों में लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश के 21 जिले इस वायरस की चपेट में आ गए हैं. वहीं लंपी के 12 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. जबकि 85 से ज्यादा पशुओं की मौत भी हो चुकी है.
लंपी प्रभावित सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही गॉट पॉक्स वैक्सीन का टीकाकरण अभियान भी शुरू किया गया है. खतरा बढ़ता देख पशु चिकित्सा विभाग सतर्क हो गया है. साथ ही टीमें गांवों में पहुंचकर इसकी जांच में जुट गई हैं. सोमवार तक प्रदेश में 31 हजार 900 पशुओं का टीकाकरण किया गया.
प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, हापुड़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, अलीगढ़, हाथरस, एटा, मथुरा समेत फिरोजाबाद में लंपी वायरल के केस मिले हैं.