• 30/08/2022

दिल्ली दौरे पर आज सीएम शिवराज, राष्ट्रपति के अलावा पीएम मोदी से कर सकते हैं मुलाकात

दिल्ली दौरे पर आज सीएम शिवराज, राष्ट्रपति के अलावा पीएम मोदी से कर सकते हैं मुलाकात

Follow us on Google News

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को दिल्ली दौरे पर रहेंगे. यहां वे महामहिम राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगें. राष्ट्रपति बनने के बाद यह सीएम की पहली बार मुलाकात होगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह मंगलवार शाम 4 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. जहां वो राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण और आरके सिंह से भी मुलाकात कर सकते हैं.

सीएम शिवराज सिंह पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से उत्पन्न स्थिति, राहत एवं बचाव कार्य की जानकारी देंगे. इसके अलावा सीएम प्रधानमंत्री को कृषि और प्राकृतिक कृषि की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी देंगे.

कयास लगाए जा रहा है कि सीएम शिवराज बारिश और बाढ़ की वजह से प्रदेश में हुए नुकसान को लेकर प्रधानमंत्री से मदद भी मांग सकते हैं, क्योंकि प्रदेश के कई जिलों में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है.