• 13/01/2025

महाकुंभ 2025: शाही स्नान के साथ महाकुंभ का आगाज़, 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, सस्ती हेलिकॉप्टर राइड की भी व्यवस्था

महाकुंभ 2025: शाही स्नान के साथ महाकुंभ का आगाज़, 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, सस्ती हेलिकॉप्टर राइड की भी व्यवस्था

Follow us on Google News

पौष पूर्णिमा के अवसर पर शाही स्नान के साथ ही महाकुंभ 2025 का आगाज हो गया है। इसके साथ ही देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने भी प्रयागराज संगम में आस्था की डुबकी लगाई। सुबह 8 बजे तक संगम में 60 लाख लोग डुबकी लगा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज 13 जनवरी पौष शुक्ल पूर्णिमा से महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। महाकुंभ के पहले शाही स्नान में सबसे पहले जूना अखाड़ा ने डुबकी लगाई। जूना अखाड़ा के नागा साधु भव्य शोभायात्रा के साथ संगम तट पर पहुंचे। उनके बाद दूसरे प्रमुख अखाड़ों ने स्नान किया।परंपरा के अनुसार साधु-संतों और अखाड़ों के शाही स्नान के साथ महाकुंभ की शुरुआत होती है।

हेलिकाप्टर राइड और गुलाब वर्षा

महाकुंभ में देश विदेश से श्रद्धालुओं का आना जारी है। आज 1 करोड़ से ज्यादा लोगों के डुबकी लगाए जाने का अनुमान है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महाकुंभ को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से गुलाब के पंखुड़ियों की वर्षा होगी। हर स्नान पर्व के लिए 20 क्विंटल गुलाब पंखुड़ियों की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं के लिए सस्ती हेलिकॉप्टर राइड की व्यवस्था की गई है।

प्लोटिंग पुलिस चौकी, सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी

इसके साथ ही कुंभ मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक नाव पर फ्लोटिंग पुलिस चौकी बनाई है।पुलिस बल, सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की मदद से मेले की निगरानी की जा रही है।

पांच और शाही स्नान होंगे

महाकुंभ में पांच और शाही स्नान होंगे। मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि पर शाही स्नान होंगे। महाकुंभ 2025 में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।

कलाकार देंगे प्रस्तुति

40 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में देशभर के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 16 जनवरी को शंकर महादेवन गंगा पंडाल में प्रस्तुति देंगे। वहीं समापन के अवसर पर 24 फरवरी को गायक मोहित चौहान कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।