- 24/06/2024
कथावाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ मथुरा में महापंचायत, राधा-रानी पर बयानबाजी को लेकर संतों के रखी ये मांग
प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कुछ दिन पहले प्रदीप मिश्रा ने राधारानी पर टिप्पणी की थी जिसका मुंहतोड़ जवाब संत प्रेमानंद महाराज ने वीडियो जारी कर दिया था। इतना ही नहीं बरसाने के लोगों ने भी प्रदीप मिश्रा के प्रति विरोध जताया था।और उनकी कथा का बहिष्कार किया था।
कथावाचक मिश्रा ने राधा रानी पर विवादित बयान देकर फंस गए हैं। उन्होंने एक कथा के दौरान कहा कि राधाजी बरसाना नहीं, बल्कि रावल गांव की रहने वाली थीं।
इस महापंचायत में साधु-संत, धर्माचार्य और ब्रजवासियों शामिल हुए। महापंचायत के दौरान सभी ने प्रदीप मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और अपना विरोध दर्ज कराया।
बता दें कि प्रदीप मिश्रा के खिलाफ एक सप्ताह से अधिक समय से ब्रज में विरोध हो रहा है।उन्होंने राधारानी-श्रीकृष्ण के विवाह को लेकर भी टिप्पणी की थी।ब्रज के संत समाज की मांग है कि प्रदीप मिश्रा अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांगे। वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के द्वारा इस पर नाराजगी जताए जाने के बाद कथावाचक के खिलाफ मथुरा के संतों ने पुलिस से शिकायत की है।
प्रेमानंद महाराज और ब्रज के संतो में आक्रोश है। संतों का कहना है कि प्रदीप मिश्रा के बरसाना आकर माफी नहीं मांगने तक विरोध जारी रहेगा। ब्रज के धर्माचार्यों ने प्रदीप मिश्रा को शास्तार्थ करने की चुनौती तक दे डाली। महापंचायत में धर्माचार्य संत महंत महामंडलेश्वर प्रदीप मिश्रा को दंड सुनाएंगे।