• 25/06/2025

Cabinet: केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 25 जून 2025 को बड़े फैसले, इन राज्यों को बड़ा तोहफा

Cabinet: केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 25 जून 2025 को बड़े फैसले, इन राज्यों को बड़ा तोहफा

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार, 25 जून 2025 को हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। केंद्र की मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड को बड़े तोहफे दिए। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पुणे मेट्रो के विस्तार के लिए 3,626 करोड़ रुपये और झारखंड के झरिया पुनर्वास के लिए 5,940 करोड़ रुपये के संशोधित मास्टर प्लान को मंजूरी दी गई। इसके अलावा आगरा में अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र की स्थापना के लिए 111 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए।

तीन बड़े फैसले

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “आज कैबिनेट बैठक में तीन बड़े फैसले लिए गए। पहला, पुणे मेट्रो विस्तार के लिए 3,626 करोड़ रुपये मंजूर किए गए। दूसरा, झारखंड के झरिया में भूमिगत आग का पुराना मुद्दा हल करने के लिए 5,940 करोड़ रुपये का संशोधित मास्टर प्लान पास हुआ। तीसरा, आगरा में 111 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र स्थापित करने की मंजूरी दी गई।”

पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज2 को मंजूरी

मंत्रिमंडल ने पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के फेज-2 को हरी झंडी दी। यह मौजूदा वनाज-रामवाड़ी कॉरिडोर (फेज-1) का विस्तार है, जिसमें वनाज से चांदनी चौक (कॉरिडोर-2A) और रामवाड़ी से वाघोली/विट्ठलवाड़ी (कॉरिडोर-2B) शामिल हैं। यह 12.75 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर होगा, जिसमें 13 स्टेशन बनाए जाएंगे। यह परियोजना महाराष्ट्र के शहरी परिवहन को मजबूत करेगी।

आगरा में अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र की स्थापना

उत्तर प्रदेश के आगरा के सिंगना में अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र (सीआईपी) के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना को मंजूरी दी गई। 111 करोड़ रुपये की इस परियोजना का उद्देश्य आलू और शकरकंद की उत्पादकता बढ़ाना, कटाई के बाद प्रबंधन में सुधार करना और वैल्यू एडिशन के जरिए खाद्य सुरक्षा, किसानों की आय और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है। यह कदम उत्तर प्रदेश के कृषि क्षेत्र को नई दिशा देगा।