• 09/06/2024

रील बनाना युवक को पड़ा महंगा, स्टंट कर लोगों को डरा रहा था शख्स.. पुलिस ने किया गिरफ्तार

रील बनाना युवक को पड़ा महंगा, स्टंट कर लोगों को डरा रहा था शख्स.. पुलिस ने किया गिरफ्तार

Follow us on Google News

सोशल मीडिया पर खतरनाक वीडियो बनाकर रील बनाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। ऐसा ही एक माजरा भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित वीआईपी रोड पर शनिवार सुबह देखने को मिला। वीडियो में एक युवक सनरूफ वाली कार में खड़ा नजर आया, जबकि दो युवक चलती कार में खिड़की से निकलकर कार के हुड पर बैठे हुए नजर आए, जबकि कार चला रहा युवक तेज आवाज में म्यूजिक के साथ कार लहराते हुए चला रहा था। आरोपियों के इस स्टंट से डिलीवरी ब्वाॅय हादसे का शिकार होते हुए बचा।

इसे भी पढ़ें: शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 9 सदस्यीय गिरोह से 35 लाख के 45 वाहन जब्त 

पुलिस ने कार ड्राइव कर रहे युवक और स्टंट कर रहे उसके साथियों पर मोटर व्हीकल एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कार के नंबर के आधार पर तलाश की और चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जमानती धारा होने के बाद उन्हें जमानत दे दी।

पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर पिपरिया निवासी पुष्पेंद्र ठाकुर, बरेली जिला रायसेन निवासी अनिकेत ठाकुर, पिपरिया निवासी जयदीप सिंह और पिपरिया निवासी मिलन चौधरी को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ दिया।