• 09/06/2024

शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 9 सदस्यीय गिरोह से 35 लाख के 45 वाहन जब्त

शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 9 सदस्यीय गिरोह से 35 लाख के 45 वाहन जब्त

Follow us on Google News

बागसेवनिया पुलिस ने 9 सदस्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर 45 दो पहिया वाहन जब्त किए हैं। जब्त वाहन की कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रही है। गिरोह के सभी साथी सिलवानी जिला रायसेन के हैं। बदमाशों ने बीते 2 साल के भीतर यह वाहन भोपाल के विभिन्न थानों के अलावा रायसेन और सीहोर जिले से चोरी किए थे। वाहन चोरी करने के बाद गिरोह के सदस्य फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाकर ग्रामीण इलाकों में वाहनों को बेचे देते थे।

भोपाल पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम की यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार राजधानी के विभिन्न इलाकों में खासकर एम्स और बागसेवनिया के आसपास वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी।

आरोपियों से पूछताछ के बाद पांच अन्य गिरफ्तार 

पूछताछ के दौरान चारों संदिग्धों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर भोपाल के बागसेवनिया, मिसरोद, पिपलानी, एमपी नगर, टीटी नगर, चूनाभट्टी, कोलार, जहांगीराबाद, तलैया, कोहेफिजा, बिलखिरिया के अलावा इंदौर के थाना हीरानगर, थाना कोतवाली जिला रायसेन, थाना भैरूंदा जिला सीहोर दोपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया। उसके बाद पुलिस ने चारों संदेहियों के पांच अन्य साथियों को भी हिरासत में ले लिया।