- 01/08/2024
अब यहां बादल फटने से भारी तबाही, 1 की मौत, 28 लापता.. मकान, स्कूल, हॉस्पिटल सब बह गए


हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। यहां दो जिलों में बादल फटने की खबर है। राजधानी शिमला में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फटने से 19 लोगों के लापता होने की सूचना है। बादल फटने की सूचना के मिलते ही डीएसआरएफ, पुलिस फोर्स और बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गए हैं। भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।
उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। उपायुक्त अनुपम कश्यप के मुताबिक भारी बाऱिश की वजह से कई मार्ग बंद हो गए हैं। इसकी वजह से बचाव दल सभी उपकरणों सहित दो किलोमीटर पैदल रवाना हो गया है।
मकान, हॉस्पिटल, जेसीबी मशीन बह गए
वहीं बीती रात शिमला रामपुर झाकड़ी के घानवी और समेज खड्ड में बादल फटने से नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है। घानवी में 5 मकान, स्कूल भवन, हॉस्पिटल, 2 पैदल पुल, पावर प्रोजेक्ट रेस्ट हाऊस, एक जेसीबी मशीन और तीन गाड़ियां मलबे के साथ बह गए। इसके साथ ही इलाके से तकरीबन दर्जन भर लोगों के लापता होने की खबर है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में लग गई है।
मंडी में एक की मौत
वहीं मंडी जिले में बादल फटने से एक की मौत हो गई है। वहीं 9 लोग लापता हैं। बादल फटने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यहां भी राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है।