- 11/09/2024
गूगल में ढूंढा सुसाइड का तरीका, फिर फंदे से लटककर छात्र ने दे दी जान, व्हाट्सएप चैट से खुला मौत का राज


उज्जैन में MBBS के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्र पंशुल व्यास इंदौर के MGM मेडिकल कॉलेज का छात्र था। बताया जा रहा है कि रूम पार्टनर की वजह से पंशुल डिप्रेशन में था। उसने व्हाट्सएप चैट के जरिए चचेरे भाई से रूम पार्टनर की अजीब हरकतों का जिक्र किया था। वह एक सप्ताह पहले घर आया था।
पंशुल ने गूगल पर फांसी लगाने का तरीका ढूंढा और उसके बाद जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के वक्त उसके पिता कॉलेज गए थे। जबकि मां और छोटी बहन स्कूल गए थे। पंशुल घर में अकेला था। उसकी मां जब स्कूल से लौटी तो उन्होंने बेटे को फांसी के फंदे पर झूलता पाया। नानाखेड़ी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।