• 09/09/2022

4 मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग भरभरा कर गिरी, कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका

4 मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग भरभरा कर गिरी, कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका

Follow us on Google News

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से 5 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

दरअसल, घटना आजाद मार्केट इलाके की है. यहां शुक्रवार को शीश महल के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर गई. जिसमें पांच लोग घायल हो गए. जबकि 6-7 लोगों के फंसे होने की संभावना है.

अग्निशमन विभाग ने बताया कि  सुबह करीब 8.30 बजे इस संबंध में सूचना मिली थी, इसके बाद चार दमकलों को मौके पर भेजा गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बिल्डिंग चार मंजिल की है और फिलहाल कोई नहीं रहता था.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि घायलों को मलबे से बचा कर निकाल लिया गया उन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर मौजूद NDRF की टीम ने कहा अभी राहत कार्य जारी है.  5 घायलों को हिंदू राव अस्पताल भेजा गया है.  NDRF की टीम भी मौके पर मौजूद है.