• 19/07/2024

दुनियाभर में उड़ानें सहित रेल-बैंकिंग सेक्टर्स पड़े ठप्प, न्यूज चैनल हुए ऑफ एयर, माइक्रोसॉफ्ट विंडो में आई तकनीकी खराबी

दुनियाभर में उड़ानें सहित रेल-बैंकिंग सेक्टर्स पड़े ठप्प, न्यूज चैनल हुए ऑफ एयर, माइक्रोसॉफ्ट विंडो में आई तकनीकी खराबी

Follow us on Google News

माइक्रोसॉफ्ट विंडो में आई तकनीकी गड़बड़ी का असर भारत से लेकर दुनियाभर में हुआ है। इस तकनीकी गड़बड़ी की वजह से फ्लाइट से लेकर बैंकिंग सर्विस तक प्रभावित हुई है। विंडो यूजर्स के लैपटॉप और कम्प्यूटर ब्लू दिखाई दे रही है। जिस पर एरर लिखा हुआ है। विंडो में आई गड़बड़ी की वजह से बैंकिंग सेक्टर्स, स्टॉक मार्केट, सुपरमार्केट्स भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारत में भी एयरलाइंस सर्विसेज बाधित हुई है।

इसके साथ ही कई बड़े मीडिया संस्थानों में भी कामकाज ठप्प हो गया है। ब्रिटेन में स्काई न्यूज को ऑफ एयर करना पड़ा है। भारत में हवाई सेवाएं देने वाली तीन एयरलाइन कंपनियों को सर्वर में तकनीकी गड़बड़ी का सामना करना पड़ रहा है। इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा एयर को चेक-इन में दिक्कतें आ रही हैं।

इस तकनीकी खामी की वजह सके दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु सहित देश के कई एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चेक इन नहीं होने की वजह से उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। एयरलाइंस कंपनियों द्वारा अब मेनुअली चेक-इन और बोर्डिंग सर्विस शुरु की जा रही है।