- 19/10/2024
मणिपुर के जिरिबाम में भड़की हिंसा! उग्रवादियों ने ग्रामीणों को बनाया अपना निशाना, गोलीबारी व फेंके बम
मणिपुर में एक बार फिर हिंसा की आग भड़क गई है। जिरिबाम के बोरोबेकरा इलाके में उग्रवादियों ने एक गांव में बम फेंके और गोलीबारी की। मौके पर पहुंची पुलिस और उग्रवादियों के बीच भी जमकर फायरिंग हुई है। हालांकि हमले में किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।
बता दें कि जिरिबाम शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर बोरोबेकरा घने जंगलों से घिरा है। यह एक पर्वतीय क्षेत्र है। पिछले साल मई में राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद इस इलाके में ऐसे कई हमले हुए हैं। राज्य में जारी संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए संघर्षरत मेइती और कुकी समुदायों के विधायकों के बीच नई दिल्ली में बातचीत के कुछ दिन बाद यह हिंसा हुई है।
इससे पहले शुक्रवार को जिरीबाम के कालीनगर हमार वेंग इलाके में उग्रवादियों ने एक स्कूल में आग लगा दी थी। बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय के निमंत्रण पर मैतेई, कुकी और नगा समुदायों के 20 विधायकों ने दिल्ली में बैठक की थी। उन्होंने मणिपुर में हिंसा पर नकेल कसने का संकल्प लिया था।
इसे भी पढ़ें: सराफा व्यापारी से लाखों की लूट, दुकान बंद करने के दौरान जेवर से भरा बैग लेकर बदमाश फरार…पीछा करने पर बरसाई गोलियां
मणिपुर एक साल से भी ज्यादा समय से हिंसा की आग से जूझ रहा है। इसको देखते हुए राज्य में जारी संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए संघर्षरत मैतई, कुकी और नागा समुदायों के विधायकों के बीच नई दिल्ली में बातचीत के लिए बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कुल 17 विधायक शामिल हुए। इनमें से 9 मैतई समुदाय के, 5 कुकी समुदाय के और 3 नागा समुदाय के थे। इस बैठक के कुछ ही दिन बाद यह हिंसा देखने को मिली है।