• 11/09/2024

माननीय का अजब-गजब ज्ञान- ‘कोलंबस और वास्को डी गामा ने नहीं की थी अमेरिका- भारत की खोज’…गुजरात के इस शख्स को दिया क्रेडिट

माननीय का अजब-गजब ज्ञान- ‘कोलंबस और वास्को डी गामा ने नहीं की थी अमेरिका- भारत की खोज’…गुजरात के इस शख्स को दिया क्रेडिट

Follow us on Google News

माननीय का अजब-गजब ज्ञान- ‘कोलंबस और वास्को डी गामा ने नहीं की थी अमेरिका- भारत की खोज’…गुजरात के इस शख्स को दिया क्रेडि

भारत और अमेरिका की खोज पर मध्यप्रदेश के माननीय मंत्री का ज्ञान सुर्खियां बटोर रहा है। हम बात कर रहे हैं प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की। उनके मुताबिक अमेरिका की खोज कोलंबस ने नहीं बल्कि एक भारतीय नाविक ने की थी।

साथ उन्होंने भारत की खोज को लेकर भी नया खुलासा कर दिया है।उनकी मानें , तो वास्को-डी गामा ने भारत की राह नहीं तलाशी थी। बल्कि गुजरात के एक कारोबारी के पीछे-पीछे समुद्री मार्ग से भारत पहुंचे थे।

मंत्री परमार ने बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के दौरान दावा किया कि भारतीय छात्रों को झूठ पढ़ाया और बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने राज किया उन्होंने शिक्षा नीति को बर्बाद किया।जिससे वह हुकूमत कर सकें।

गौरतलब है कि भोपाल की बरकतऊल्लाह विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था। यहां पर उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने यह बयान दिया है।

मंत्री परमार ने कहा कि मेरा बयान सिर्फ किसी बात पर आधारित नहीं है, इतिहास में इसके तथ्य भी मौजूद हैं। दीक्षांत समारोह के दौरान मंत्री जी ने विद्यार्थियों को डिग्री भी प्रदान की।