• 05/08/2024

बीच सड़क पर हत्या कर भागे बदमाश, ग्रामीणों ने खदेड़ा तो हुए हादसे का शिकार!

बीच सड़क पर हत्या कर भागे बदमाश, ग्रामीणों ने खदेड़ा तो हुए हादसे का शिकार!

उत्तर प्रदेश के मोतिहारी में हत्या की एक बड़ी वारदात सामने आई है। जहां स्कार्पियो सवार चार बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने एक बदमाश को धर दबोचा। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक, स्काॅर्पियो सवार बदमाशों ने चाकू से गोदकर व ईंट से कूचकर एक 32 वर्षीय युवक को मौत के घाट उतार दिया। यह घटना थाना क्षेत्र बगहा बैंक टोला दीपहि जाने वाली सड़क पर देर शाम की है। वहीं, मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के महाजन टोला शेखौना के शेख नजीर के पुत्र आफताब आलम के रूप में हुई।

 

ग्रामीणों का कहना है कि स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने बैंक टोला बगहा से दीपहि जाने वाली सड़क पर आफताब आलम को स्कॉर्पियो मैं बैठाकर कहीं ले जा रहे थे। और तभी अचानक उसपर हमला कर दिया। और उसकी लाश को फेंक कर भाग रहे थे तभी उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान एक बदमाश को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया।