• 17/10/2022

विधायक ने वाइन शॉप के लिए किराए पर दी दुकान! हटाने लोगों ने निकाली मशाल रैली

विधायक ने वाइन शॉप के लिए किराए पर दी दुकान! हटाने लोगों ने निकाली मशाल रैली

Follow us on Google News

भिलाई नगर। नंदिनी रोड शराब दुकान को हटाने, चलाये जा रहे आंदोलन के 38वें दिन रविवार को सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मशाल रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस मशाल रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। पार्षद पीयूष मिश्रा के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने जमकर हल्ला बोला। हाथ में मशाल थामे लोगों ने एक स्वर में नंदिनी रोड स्थित देशी और विदेशी शराब दुकान को हटाने अपनी आवाज बुलंद की।  यहां पर भाजपा पार्षदों के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय निवासियों एवं व्यापारियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नंदिनी रोड से शराब दुकान हटाने की मांग की।

पार्षद पीयूष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नंदिनी रोड पर देशी और विदेशी शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है, जो कि विधायक की दुकान है और उन्होंने किराये पर दी हुई है। इन दुकानों की वजह से यहां के स्थानीय रहवासियों का जीना मुश्किल हो चुका है, वहीं व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। यहां पर शराब दुकान को हटाने के लिए पूर्व में प्रशासन से विभिन्न माध्यमों से गुहार लगाई जा चुकी है, जिसके बावजूद आज तक प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों और व्यापारियों के साथ हम पिछले 38 दिनों से यहां पर शराब दुकान को हटाने आंदोलन कर रहे हैं। जिसके तहत आज सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों के साथ हमने मशाल रैली निकाली और शराब दुकान के विरूद्ध अपना विरोध दर्ज कराया। पीयूष मिश्रा ने बताया कि जब तक यह शराब दुकान यहां से हट नहीं जाती, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

शराबियों के लिए खोला निशुल्क चखना सेंटर

पीयूष मिश्रा ने बताया कि विधायक की शराब दुकान से शराब खरीदकर पीने वालों के लिए हमने यहां पर निशुल्क चखना सेंटर खोला है। हम लोगों से निवेदन कर रहे हैं कि टीम डीवाई द्वारा लगाए गए निशुल्क चखना सेंटर से पानी, सोडा, कोल्डड्रिंक भजिया, पकौड़ा ग्लास निशुल्क ले जाए और बदले में अपने विधायक जी को शराब पीने के लिए इतना अच्छा माहौल बनाकर देने के लिए धन्यवाद दीजिए।

इसे भी पढ़ें : ट्यूशन से लौट रही छात्रा के साथ ऑटो ड्राइवर ने किया बलात्कार, वारदात के बाद चौराहे पर फेंका