• 17/10/2022

क्या मनीष सिसोदिया की होगी गिरफ्तारी? CBI पूछताछ से पहले ‘आप’ को सता रहा डर

क्या मनीष सिसोदिया की होगी गिरफ्तारी? CBI पूछताछ से पहले ‘आप’ को सता रहा डर

Follow us on Google News

दिल्ली सरकार के कथित आबकारी घाटाला मामाले में सीबीआई मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आज सोमवार को पूछताछ करेगी। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी ने आशंका जताई है।

सीबीआई का समन मिलने के बाद सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, “मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला। मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला। मेरे गाँव में इन्हें कुछ नहीं मिला। अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊँगा और पूरा सहयोग करूँगा। सत्यमेव जयते।”

सिसोदिया के ट्वीट को रीट्वीट करते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें आज के दौर का भगत सिंह बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”जेल की सलाखें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाए। ये आजादी की दूसरी लड़ाई है। मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह हैं। 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला, जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी। करोड़ों गरीबों की दुआएं आपके साथ हैं।”

वहीं आप सांसद संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मनीष सिसोदिया को नोटिस पूछताछ के लिए नहीं बल्कि गिरफ्तार करने की तैयारी है। क्योंकि गुजरात में चुनाव होना है। उसकी तारीखों की घोषणा होने वाली है। मनीष सिसोदिया के वहां कई कार्यक्रम और सभाएं होनी है। उससे पहले उन्हें जेल भेजने की तैयारी है।

आपको बता दें इस साल जुलाई में दिल्ली के चीफ सक्रेटरी ने आबकारी नीति 2021-2022 की एक रिपोर्ट उपराज्यपाल को सौंपी थी। जिसमें उन्होंने कथित घोटाले का आरोप लगाया था। इसके बाद उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। मामले में सीबीआई अब तक 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। इस मामल में मनीष सिसोदिया सहित कई लोगों को आरोपी बनाया है। मामले में तीन आरोपियों समीर महेंद्रू, विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली की गिरफ्तारियां हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें : JIO ने दिया जोर का झटका, बंद किए एक साथ 12 रिचार्ज प्लान्स