- 30/10/2024
भीड़ ने पुलिस कांस्टेबल की जमकर की पिटाई, Video हुआ वायरल.. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज


मध्य प्रदेश के नागदा में सड़क हादसे के बाद हेड कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कुछ लोग पुलिसकर्मी को घेर कर उसके साथ बुरी तरह मारपीट कर रहे हैं। कॉन्स्टेबल जमीन पर गिर जाता है, लेकिन बदमाशों का दल उस पर लाठी डंडे से लगातार हमला करता रहता है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें: त्योहारों में खुशियां हुई दोगुनी पेट्रोल डीजल के दामों में आई कमी, केंद्रीय मंत्री का ऐलान
बताया जा रहा है कि रतलाम के खारवा पुलिस चौकी में पुलिसकर्मी पदस्थ है। खारवाकलां से शादी में शामिल होकर नागदा लौट रहे परिवार की कार को नागदा के पास ग्राम कचनारिया में एक बोलेरो ने टक्कर मार दी। कार पलटते हुए खाई में जा गिरी। इसमें 5 लोग घायल हुए।
इसे भी पढ़ें: वक्फ बिल: 5 राज्यों का दौरा करेगी JPC, शीतकालीन सत्र से पहले रिपोर्ट करेगी पेश
बोलेरो ड्राइवर ताल थाने की खारवाकलां पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक बताया जा रहा है। नागदा पुलिस ने मारपीट करने वाले 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। नागदा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को घटना के वीडियो भी हाथ लगे हैं वीडियो के आधार पर आगे की और भी कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद घायल पुलिसकर्मी को इंदौर रेफर किया है जहां उसका इलाज जारी है।