- 12/12/2024
‘एक देश एक चुनाव’ को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी, बिल लाने की तैयारी में सरकार
‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक को मोदी कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है। अब जल्दी ही सरकार इस बिल को संसद में पेश कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार संसद के इसी शीतकालीन सत्र में विधेयक को सदन की पटल पर रख सकती है।
इससे पहले संयुक्त संसदीय समिति गठित कर विधेयक पर सभी दलों के सुझाव लिए जा सकते हैं। जिसके बाद ही सरकार विधेयक को संसद में पेश करेगी।
आपको बता दें केंद्र सरकार ने एक देश एक चुनाव को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंंद के नेतृत्व में कमेटी गठित की थी। इस कमेटी ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंंपी थी। हालांकि विपक्ष एक साथ चुनाव कराए जाने का विरोध कर रहा है। विपक्ष का आरोप है कि इससे लोकतांत्रिक जवाबदेही को नुकसान पहुंचेगा।