• 18/09/2024

वन नेशन वन इलेक्शन को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, जानें कोविंद कमेटी की क्या है सिफारिश

वन नेशन वन इलेक्शन को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, जानें कोविंद कमेटी की क्या है सिफारिश

Follow us on Google News

वन नेशन-वन इलेक्शन को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। एक देश एक चुनाव को लेकर गठित की गई कमेटी की रिपोर्ट पर बुधवार को कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है। अब केंद्र सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में वन नेशन वन इलेक्शन बिल लेकर आएगी।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी समिति ने इस साल लोकसभा चुनाव से पहले सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि एक देश एक चुनाव के क्या फायदे हैं और इसे कैसे अमलीजामा पहनाया जा सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के साथ ही सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव कराया जा सकता है। इसके 100 दिन के अंदर देश में एक साथ स्थानीय निकाय चुनाव कराए जा सकते हैं।

उधर केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद कांग्रेस ने इस फैसले पर विरोध जताया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ये प्रैक्टिकल नहीं है और ये चलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ही यह फैसला किया गया है।