• 17/08/2022

बीजेपी संसदीय बोर्ड में बड़ा बदलाव, गडकरी और शिवराज को हटाया, इन्हें मिला स्थान

बीजेपी संसदीय बोर्ड में बड़ा बदलाव, गडकरी और शिवराज को हटाया, इन्हें मिला स्थान

Follow us on Google News

बीजेपी संसदीय बोर्ड से दो दिग्गज नेताओं की छुट्टी हो गई है। संसदीय बोर्ड में बड़ा बदलाव करते हुए पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को हटा दिया गया है।

संसदीय बोर्ड के सदस्यों में पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह भी शामिल हैं। ऐसे में नितिन गडकरी को बोर्ड से बाहर किए जाने पर आश्चर्य जताया जा रहा है। गडकरी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और मोदी कैबिनेट में वरिष्ठ मंत्री भी हैं।

पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक राज्यसभा सदस्य और बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण, सचिव व पूर्व सांसद सुधा यादव, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा और पूर्व सांसद सत्यनारायाण जटिया को संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाया गया है।

संसदीय बोर्ड में कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा, बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह, सर्बानंद सोनोवाल को संसदीय बोर्ड के साथ ही केन्द्रीय चुनाव समिति में भी स्थान दिया गया है।

पार्टी महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति में केन्द्रीय चुनाव समिति के 15 सदस्यों के नाम का ऐलान किया गया है। केन्द्रीय चुनाव समिति में जेपी नड्डा, नरेन्द्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, बीएस येदियुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जाटिया, भूपेन्द्र यादव, देवेन्द्र फडणवीस, ओम माथुर, बीएल संतोष और बनथी श्रीनिवास।

इसे भी पढ़ें : बीजेपी ने कौशिक को हटाया, नारायण चंदेल बनाए गए नेता प्रतिपक्ष