• 17/08/2022

ED के शिकंजे में फंसी जैकलीन फर्नांडीज, अभिनेत्री को बनाया आरोपी, ये है मामला

ED के शिकंजे में फंसी जैकलीन फर्नांडीज, अभिनेत्री को बनाया आरोपी, ये है मामला

Follow us on Google News

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें बढ़ गई है। प्रवर्तन निदेशालय ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जैकलीन फर्नांडीज को भी आरोपी बनाया है। मामले में ईडी अभिनेत्री के खिलाफ चार्जशीट जल्दी दाखिल कर सकती है। ईडी का आरोप है कि 215 करोड़ रुपये के रंगदारी के मामले मेें जैकलीन लाभार्थी है। उसे पता था कि मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर एक ठग है और जबरन वसूली कर्ता है।

ED ने अप्रैल में अभिनेत्री की 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति अटैच की थी। ईडी  जैकलीन को अभी गिरफ्तार नहीं करेगी। अभिनेत्री के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने और कोर्ट में सुनवाई के बाद ही गिरफ्तार करेगी।

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ से जा रही इस ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर, कई यात्री घायल

इससे पहले ईडी ने जैकलीन फर्नांडिज से पूछताछ की थी। जिसमें उसने माना था कि सुकेश चंद्रशेखर के साथ वह रिलेशनशिप में थी और महाठग ने उसे करोड़ों रुपये के गिफ्ट भी दिए थे।

आपको बता दें सुकेश चंद्रशेखर ने रैनबेक्सी के प्रोमोटरों को जेल से बाहर निकलवाने का झांसा देकर उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी की थी। इस मामले में सुकेश चंद्रशेखर दिल्ली की जेल में बंद है। तिहाड़ जेल में रहने के दौरान आरोपी ने ठगी की वारदातों को अंजाम दिया। इस मामले में तिहाड़ के कई अफसरों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज है। सुकेश जेल के अफसरों को मोटी रकम देता था। दिल्ली ईओडब्ल्यू की टीम मामले की जांच कर रही है। इसके साथ ही ईडी ने भी उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें : बीजेपी ने कौशिक को हटाया, नारायण चंदेल बनाए गए नेता प्रतिपक्ष

इसे भी पढ़ें : सरकारी नौकरी : छत्तीसगढ़ में इस विभाग ने निकाली भर्ती, सैलरी 1 लाख रुपये, विस्तार में जानिए

इसे भी पढ़ें : केमिकल फैक्ट्री की आड़ में तैयार किया जा रहा था नशे का सामान, 1000 करोड़ की एमडी DRUGS जब्त