- 29/08/2025
Arrest: PM मोदी को मां की गाली देने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस के मंच से मोहम्मद रिजवी ने कहे थे अपशब्द, Video हुआ था वायरल

बिहार के दरभंगा में विपक्ष की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरभंगा पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा, जो सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भापुरा गांव का निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने राजनीतिक हलकों में तीव्र विवाद खड़ा कर दिया है।
घटना बुधवार, 27 अगस्त 2025 को दरभंगा के अतरबेल में आयोजित एक रैली के दौरान हुई, जो कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेतृत्व में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का हिस्सा थी। इस रैली में मंच से पीएम मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। वायरल वीडियो के आधार पर बीजेपी ने इस मामले को लेकर कड़ा रुख अपनाया और कई थानों में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, उस समय मंच पर राहुल गांधी या तेजस्वी यादव मौजूद नहीं थे।
अमित शाह ने जताई नाराजगी, कहा- लोकतंत्र पर कलंक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “बिहार के दरभंगा में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए कांग्रेस और आरजेडी के मंच से जिस प्रकार गालियों से भरी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है।” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा कि एक गरीब मां का बेटा पिछले 11 वर्षों से देश का नेतृत्व कर रहा है।
जेपी नड्डा ने की माफी की मांग
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस घटना को “घोर निंदनीय” बताते हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से माफी की मांग की। उन्होंने कहा, “कांग्रेस की तथाकथित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में जिस तरह से कांग्रेस-राजद के मंच से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दिवंगत माता जी को गाली दी गई, वह अत्यंत निंदनीय है। यह अभद्रता की सारी सीमाएं लांघ चुके दो शहजादों का बिहार की संस्कृति का अपमान है। दोनों नेताओं को तुरंत माफी मांगनी चाहिए।”
कांग्रेस नेता ने मांगी माफी
इस रैली का आयोजन यूथ कांग्रेस से जुड़े मोहम्मद नौशाद ने किया था। विवाद बढ़ने के बाद नौशाद ने माफी मांगते हुए कहा कि वह घटना के समय मंच पर मौजूद नहीं थे और किसी बाहरी व्यक्ति ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई हो सकती है।
बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत, जांच शुरू
बीजेपी नेताओं ने इस मामले में दरभंगा और पटना के कई थानों में शिकायत दर्ज कराई है। दरभंगा के सिमरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई, और पुलिस ने आरोपी रिजवी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। बीजेपी ने इसे बिहार की संस्कृति और लोकतांत्रिक मर्यादा का अपमान बताते हुए कांग्रेस और RJD पर तीखा हमला बोला है। पार्टी का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इस घटना का जवाब देगी।
इस घटना ने एक बार फिर राजनीतिक मर्यादाओं और भाषा के इस्तेमाल पर बहस छेड़ दी है, और बिहार के चुनावी माहौल में इसका असर देखने को मिल सकता है।