- 14/10/2022
T20 विश्व कप टीम में बुमराह की जगह इस खिलाड़ी को किया गया शामिल, BCCI ने किया ऐलान
ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए भारतीय टीम में चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह मोहम्मद शमी ने ली है.
टी20 वर्ल्ड कप टीम (Team India) के लिए शमी का नाम पहले स्टैंडबाय लिस्ट में शामिल था, लेकिन पीठ की चोट की वजह से बुमराह इस मेगा इवेंट से बाहर हो गए. जिसने कारण इस अनुभवी तेज गेंदबाज के लिए दरवाजे खोल दिए. BCCI ने उनके नाम को लेकर ऐलान कर दिया है.
BCCI ने शुक्रवार को कहा कि अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मोहम्मद शमी को भारत की ICC पुरुष टी20 विश्व कप टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह चुन लिया है. शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं और अभ्यास मैचों से पहले ब्रिस्बेन में टीम के साथ जुड़ेंगे.
बयान ने आगे कहा कि मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को बैकअप के रूप में नामित किया गया है और वे शीघ्र ही ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे.
बता दें कि T20 विश्व कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है. जबकि भारत अपने T20 विश्व कप अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर से करेगा. जिसमें इण्डिया की टीम अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगा.