• 15/05/2022

आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की सड़क दुर्घटना में मौत, मंकी गेट विवाद से आए थे सुर्खियों में

आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की सड़क दुर्घटना में मौत, मंकी गेट विवाद से आए थे सुर्खियों में

Follow us on Google News

क्वींसलैंड। क्रिकेट फैन्स के लिए एक बुरी खबर है। आस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स की शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। साइमंड्स की मौत के बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। आस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए यह इस साल का तीसरा बड़ा झटका है। साइमंड्स से पहले शेन वार्न, मार्श और रोडने मार्श का निधन हआ था।

क्वींसलैंड पुलिस के मुताबिक यह सड़क दुर्घटना उस वक्त हुई जब एड्रयू साइमंड्स अपनी कार से जा रहे थे। शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर हर्वे रेंज में उनकी तेज रफ्तार कार पलट गई। एलिस रिवर ब्रिज के पास हुए इस हादसे में साइमंड्स बुरी तरह जख्मी हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़े : कांग्रेस को बड़ा झटका : चिंतन शिविर के बीच इस बड़े नेता ने छोड़ी पार्टी, कहा- अलविदा कांग्रेस

शोक में क्रिकेट जगत

एंड्रयू साइमंड्स की मौत की खबर से क्रिकेट जगत सकते में आ गया है। उनके प्रशंसकों समेत क्रिकेट के खिलाड़ियों ने शोक प्रकट किया है। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने कहा, ‘यह क्रिकेट के लिए एक और दुखभरा दिन है।’ एडम ग्रिलक्रिस्ट ने इसे काफी दर्दनाक बताया है।

वहीं सचिन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि एंड्रयू साइमंड का निधन हम सभी के लिए चौंकाने वाली खबर है। वह न केवल एक शानदार ऑलराउंडर थे, बल्कि मैदान पर एक लाइव-वायर भी थे। मुंबई इंडियंस में उनके साथ बिताए समय की बहुत अच्छी यादें हैं।

andrew symonds and harbhajan singh

साइमंड्स ने हरभजन पर लगाए थे आरोप

एंड्रयू साइमंड्स न सिर्फ अपनी घातक गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे बल्कि मंकी गेट विवाद से वे दुनिया भर में सुर्खियों में आ गए थे। उन्होंने साल 2008 में भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह पर उन्हें बंदर (MONKEY) कहने का आरोप लगाया था। साइमंड्स ने आरोप लगाया था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले टेस्ट मैच के दौरान हरभजन सिंह ने उन्हें MONKEY कहा था। हालांकि मामले की सुनवाई के बाद हरभजन को क्लीन चिट मिल गई थी।