• 22/10/2024

सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं को बड़ी सौगात, एक लाख पदों पर बंपर भर्तियां… किन-किन फैसलों पर लगी मुहर, पढ़िए पूरी खबर

सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं को बड़ी सौगात, एक लाख पदों पर बंपर भर्तियां… किन-किन फैसलों पर लगी मुहर, पढ़िए पूरी खबर

Follow us on Google News

मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशी की खबर है। मध्य प्रदेश में सरकारी विभागों में बंपर भर्तियां होने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के सरकारी विभागों में 1 लाख पदों पर भर्तियां किए जाने को मंजूरी दे दी है।

इसमें स्वास्थ्य विभाग के 7900 पद शामिल है। भर्ती प्रक्रिया राज्य लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से की जाएगी। महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के लिए 20000 पदों की अनुमति दी गई है। इसमें 12000 से अधिक सहायिका और 467 सुपरवाइजर के पद भी शामिल हैं। साथ ही कैबिनेट से पहले मुख्यमंत्री ने रोजगार सृजन वाले विभागों को आगामी चार वर्ष के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें: सांसदों के बीच जोरदार झड़प, तीखी नोंकझोंक के बीच मेज पर फेंकी कांच की बोतल

कैबिनेट बैठक में दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग बच्ची को सरकार द्वारा विभिन्न सुविधा दिए जाने का निर्णय लिया गया है। मध्य प्रदेश सरकार ने पॉक्सो एक्ट के तहत पीड़ित बच्चियों की मदद के लिए बड़ा फैसला लिया है। पीड़िता को हर जिले में दस लाख रुपये सहायता के तौर पर दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Breaking: रायपुर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी का ऐलान, पार्टी ने इस युवा नेता पर लगाया दांव, जानिए कैसा रहा राजनीतिक सफर?

इसमें पीड़िता को शिक्षा, पुलिस सहायता, मातृत्व और नवजात शिशु देखभाल, मनोवैज्ञानिक परामर्श, कानूनी सहायता, स्वास्थ्य बीमा, देखरेख संस्थानों में आश्रय आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना में लाभ प्राप्त होने के लिए एफआईआर की प्रति होना आवश्यक नहीं होगा।