• 14/05/2025

कर्नल सोफिया पर विवादिक बयान देकर बुरे फंसे MP के मंत्री विजय शाह, हाईकोर्ट ने कहा-  4 घंटे में दर्ज हो FIR 

कर्नल सोफिया पर विवादिक बयान देकर बुरे फंसे MP के मंत्री विजय शाह, हाईकोर्ट ने कहा-  4 घंटे में दर्ज हो FIR 

मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान के कारण कानूनी और राजनीतिक संकट में फंस गए हैं। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य पुलिस को 4 घंटे के भीतर शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने का सख्त निर्देश दिया है। कोर्ट के इस आदेश ने राज्य में सियासी हलचल तेज कर दी है।

क्या था विजय शाह का बयान?

विजय शाह ने 12 मई को इंदौर के पास रामकुंडा गांव में एक सार्वजनिक कार्यक्रम ‘हलमा’ के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी का जिक्र करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए कहा, “जिन्होंने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा, पीएम मोदी ने उनकी ही बहन को सेना के विमान में भेजकर उनकी ऐसी-तैसी कराई।” शाह का यह बयान कर्नल सोफिया कुरैशी पर संकेत करता था, जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की ओर से प्रेस ब्रीफिंग में प्रमुख चेहरा रहीं। इस बयान को साम्प्रदायिक, अपमानजनक और महिलाओं के खिलाफ माना गया, जिसके बाद सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं शुरू हो गईं।

हाईकोर्ट का सख्त रुख

जबलपुर हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच, जिसमें जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला शामिल थे, ने इस बयान को सामाजिक सौहार्द और सेना के सम्मान के खिलाफ माना। कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मंगलवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) को शाम 6 बजे तक FIR दर्ज कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया। कोर्ट ने महाधिवक्ता प्रशांत सिंह को भी यह सुनिश्चित करने को कहा कि आदेश का पालन हो। अगली सुनवाई सोमवार सुबह प्राथमिकता के आधार पर होगी। कोर्ट ने चेतावनी दी कि इस तरह के बयान सामाजिक एकता को नुकसान पहुंचा सकते हैं और इन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता।

विजय शाह ने मांगी माफी

विवाद बढ़ने के बाद विजय शाह ने मंगलवार शाम को माफी मांगते हुए कहा, “मेरे परिवार का सैन्य पृष्ठभूमि से नाता है। पहलगाम हमले से मैं भावुक था। अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची तो मैं 10 बार माफी मांगने को तैयार हूं। कर्नल सोफिया मेरी बहन से भी बढ़कर हैं।” उन्होंने दावा किया कि उनके बयान को गलत संदर्भ में लिया गया।

डैमेज कंट्रोल की कोशिश शुरू

पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने शाह को तलब कर फटकार लगाई। बीजेपी नेताओं ने कर्नल सोफिया के छतरपुर स्थित आवास पर उनके परिवार से मुलाकात की और पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा का संदेश पहुंचाया कि “सोफिया देश की बेटी हैं।”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, “बीजेपी सरकार के एक मंत्री ने हमारी वीर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में अत्यंत अपमानजनक और शर्मनाक टिप्पणी की है। बीजेपी-आरएसएस की महिला विरोधी मानसिकता पहले भी सामने आई है।” मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी शाह के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की और कहा कि अगर 24 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो वे सभी पुलिस स्टेशनों में FIR दर्ज कराएंगे।

जाएगा मंत्री पद?

शाह के बयान ने न केवल सेना की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई बल्कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच राष्ट्रीय एकता को भी प्रभावित किया। ऑपरेशन सिंदूर, जिसमें कर्नल सोफिया ने प्रेस ब्रीफिंग के जरिए देश को एकजुट किया, के बाद यह बयान और भी गंभीर माना गया। सामाजिक संगठनों और सैन्य दिग्गजों ने भी शाह की टिप्पणी की निंदा की।

सूत्रों के अनुसार, मोहन यादव सरकार शाह के खिलाफ जल्द ही बड़ा कदम उठा सकती है, जिसमें उनकी कैबिनेट से बर्खास्तगी भी शामिल हो सकती है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मामले में प्रदेश संगठन से रिपोर्ट मांगी है।