- 28/03/2024
Big breaking: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत, कार्डियक अरेस्ट से गई जान
उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर मिल रही है. माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. मुख्तार को बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 9 डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही थी. अचानक मौत की खबर सामने आई है.
बांदा मेडिकल कॉलेज की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी हो गया है. कार्डियक अरेस्ट की वजह से मुख्तार अंसारी की मौत होना बताया जा रहा है. मुख्तार अंसारी पर 65 से ज्यादा मुकदमें दर्ज थे. 21 सितंबर 2002 को पहली बार सजा हुई थी. 2 केस में उम्र कैद की सजा हुई थी. 17 महीने में 8 बार सजा हुई थी.
आपको बता दें कि मंगलवार को मुख्तार की तबीयत बिगड़ी थी, तब उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 14 दिन के बाद डॉक्टर ने डिस्चार्ज भी कर दिया, लेकिन अचानक मुख्तार की तबीयत खराब हुई और फिर अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. मुख्तार अंसारी ने आशंका जताई थी की जेल में उसे जहर देकर मारने की कोशिश की जा रही है.