- 07/06/2024
पति की लाश को कार की डिक्की में रख आशिक के साथ घूमती रही महिला, कोर्ट ने दी उम्रकैद की सजा


भोपाल में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। लाश को ठिकाने लगाने के लिए कार की डिक्की में रखकर शहर में घूमने लगे।जिला कोर्ट ने भोपाल के कटारा हिल्स क्षेत्र में हुए एक हाई प्रोफाइल हत्याकांड में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
इसे भी पढ़ें: 300 करोड़ की प्रॉपर्टी के लिए ससुर की हत्या, बहू ने भाड़े के हत्यारे को सुपारी देकर कार से कुचलवाया
जानकारी के मुताबिक तीन साल पहले व्यापारी धनराज मीना की हत्या कर दी गई।जिसमें उसकी पत्नी संगीता मीना और उसका प्रेमी आशीष पांडे को दोषी पाया गया। कोर्ट ने शुक्रवार, 7 जून को दोनों को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई। मृतक की पत्नी संगीता और उसके प्रेमी आशीष पांडे ने मिलकर धनराज की हत्या कर दी थी।
इसके बाद डेड बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए दोनों बॉडी को कार की डिक्की में रखकर शहर में घूमते रहे।