- 19/09/2024
दिल्ली के जंतर-मंतर में डटे बस्तर के नक्सल प्रभावित परिवार, अमित शाह से मिलकर बताई अपनी पीड़ा
दिल्ली के जंतर मंतर में बस्तर के नक्सल पीड़ितों ने अपने अधिकारों और बस्तर में शांति की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने नक्सल हिंसा की वजह से झेले गए शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कष्टों को व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि नक्सलियों की हिंसा ने उनके जीवन को किस तरह प्रभावित किया है और उनके गांव में विकास को बाधित किया है।
ग्रामीणों ने सरकार से नक्सलवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं नक्सल पीड़ितों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर बस्तर की वर्तमान स्थिति और नक्सली हिंसा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। बता दें 55 सदस्यीय इस दल में कई आदिवासी ऐसे हैं जो नक्सली हिंसा की वजह से अपने शरीर का अंग खो चुके हैं।
दल में आदिवासी युवा और महिला भी शामिल हैं। इनमें से किसी का एक पैर नहीं है तो कोई हाथ या शरीर का दूसरा अंग नक्सली हिंसा की वजह से खो चुका है। बस्तर में नक्सली हिंसा के खिलाफ काम कर रही है। बस्तर शांति समिति के नेतृत्व में आदिवासियों का दल तीन दिन तक दिल्ली में रहेगा।