- 01/07/2022
छत्तीसगढ़ के बस्तर में बड़ी वारदात के फिराक में थे नक्सली, पश्चिम बंगाल से पहुंची थी विस्फोटकों की खेप, 9 गिरफ्तार
बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में माओवादी इससे पहले की एक बड़ी वारदात को अंजाम दे पाते उससे पहले पुलिस ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। छत्तीसगढ़ पुलिस को नक्सलियों की सप्लाई चेन को तोड़ने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटकों के साथ सप्लाई चेन के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए माओवादियों में 1 पश्चिम बंगाल, 5 बीजापुर और 3 बस्तर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने सभी को विस्फोटकों का लेन-देन करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें : उदयपुर हत्याकांड में जांच एजेंसियों के हाथ लगे कई अहम सुराग, राडार पर हैं ये
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ की बस्तर पुलिस को नक्सलियों द्वारा विस्फोटकों के लेन-देन का एक बड़ा इनपुट मिला था। मुखबीर की सूचना पर अधिकारियों ने एक विशेष पुलिस टीम बनाई। टीम बास्तानार-काकलूर मार्ग पर पहुंची तो उसे संदिग्ध गतिविधियां नजर आई। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर सभी को पकड़कर उनकी तलाशी ली।
तलाशी में आरोपियों के पास से डेटोनेटर 13 नग, बूस्टर 83 एमएम 9 नग, कोर्डेक्स वायर 2 बंडल, सेफ्टी फ्यूज, 3.5 मीटर एक्सल वायर 31 नग बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ये सारा सामान नक्सलियों तक पहुंचाने वाले थे।
इसे भी पढ़ें : उदयपुर हत्याकांड में जांच एजेंसियों के हाथ लगे कई अहम सुराग, कई लोग राडार पर
पुलिस का दावा है कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बीजापुर के जांगला क्षेत्र में सक्रिय माओवादी सदस्यों का संपर्क उजोर बेड़ता और पश्चिम बंगाल के रहने वाला कृष्णा प्रसाद साव से हुआ था। जिनके बीच विस्फोटक सामग्री के लेन-देन की बात तय हुई थी। जिसके बाद उजोर बेड़ता और कृष्णा प्रसाद साव ने विस्फोटक सामग्री काकलूर मार्ग पर देना निश्चित किए थे।
ये हैं आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कृष्णा प्रसाद साव (51), उजोर बेड़ता (25), अनंतराम जायसवाल (31), मंगलू राम कुहरामी (35), रामेश्वर पुजारी (40), मनीराम (30), बालसिंह तामू (27), कोसा कवासी (32) और बबलू मरकाम (22) है।
इसे भी पढ़ें : सब इंस्पेक्टर सबूत पेश करने बम लेकर पहुंचा, कोर्ट के अंदर हो गया ब्लास्ट